मुजफ्फरनगर के दंगे: कुछ कडवे भयानक सच जिनका जिक्र ना हुआ!

ये सब कहा छुपा के रखे जाते है?

ये सब कहा छुपा के रखे जाते है?

अखिलेश यादव  जब भारतीय राजनीति में अहम् किरदार अदा करने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो कुछ लोगो में शायद ये झूठी आस जाग उठी कि शायद एक युवा चेहरा कुछ बेहतर परिवर्तन ला दें. लेकिन सिर्फ चेहरे बदलने से चाहे वो युवा ही क्यों ना हो तब तक बात नहीं बनती जब तक आप के पास स्पष्ट नीति ना हो. हुआ भी वही लोक लुभावनी योजनाओं के दम पर बनी ये सरकार आज ना सिर्फ विवादों में फँस गयी है जहा नौकरशाह सहमे से है बल्कि नित नए दंगो ने प्रदेश को अशांत क्षेत्र बना दिया है. मुज़फ्फरनगर के दंगे वीभत्स तस्वीर पेश करते है और ये बताते है कि राजनेता किस हद तक गिर सकते है अपने प्रभाव को बचाने के लिए. 

हम कानून राज की बात करते है और दामिनी बलात्कार काण्ड पर इस देश में बहुत उबाल उठा लेकिन मुजफ्फरनगर में इस दंगे से पहले कितने बलात्कार हिन्दू औरतो के साथ मुस्लिमो ने किये उसको किसी सरकार ने संज्ञान में लेने की जरुरत क्यों नहीं महसूस की? इसकी वजह से सात सितम्बर को जाट समुदाय ने एक पंचायत बुलाई  गयी बहु बेटियों के सुरक्षा के लिए. इसमें शामिल होने के लिये जा रहे लोगो पे हमले हुए और उसके बाद स्थिति बेकाबू हो गयी.  जब किसी सरकार के पास नीति नहीं होती तो ताकतवर चेहरे कठपुतली की तरह सरकार को नचाते है. यही हाल इस वर्तमान सरकार का भी है. दंगे किस कारण से हुए ये तो कई खबरों का विषय बन गयी है लेकिन इस जरूरी तथ्य पर शायद चर्चा ना हुई हो कि किस तरह खतरनाक हथियारों का जमावाड़ा जिसमे ऐ के 47 बंदूके तक शामिल है मुस्लिम वर्ग में इकठ्ठा है! हैरानगी की बात है कि मस्जिद जो इबादत का ठिकाना होना चाहिए इन हथियारों को छुपाने का केंद्र बनती जा रही है. इंटेलिजेंस विभाग क्या सिर्फ छूरी कट्टे की तफ्तीश के लिए बनी है? 

ये केंद्र सरकार और राज्य सरकार के इन विभागों से पूछा जाना चाहिए कि जब धार्मिक स्थल इस तरह के आतंकी गतिविधियों का ठिकाना बन जाए तो उसके पास क्या रास्ते है इनको समाप्त करने के? या अल्पसंख्यक वर्ग के लोग मनमानी करे और प्रशासन  खामोश रहे तो उसके क्या नतीजे होंगे? क्योकि ये तय है कि अगर कार्यवाही हुई तो वही मुस्लिमो के साथ भेदभाव हो रहा है, उन्हें सताया जा रहा है, फँसाया जा रहा है इस तरह का शोर हर तरफ से उठेगा। इसलिए अगर सरकार के पास हिम्मत ना हो तो कम से कम सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट इस तरह के भयानक सच को  स्वतः संज्ञान में लेकर केंद्र और राज्य सरकार को विवश करे ये बताने के लिए कि इसके रोकथाम के लिए इनके पास क्या तरीके है और अब तक इन्होने क्या किया है?

गुजरात के दंगो पे गोधरा का सच भुलाकर सेक्युलर मीडिया ने इस बात का बहुत रोना रोया कि गुजरात सरकार ने समय रहते कार्यवाही नहीं की तो अब उत्तर प्रदेश में जो हमने देरी देखी, तथ्यों को नष्ट करके मुस्लिम वर्ग को राहत पहुचाने की कोशिश देखी उसके क्या मतलब निकाले जाए? यहाँ तक कि केंद्र सरकार भी ये कह रही है कि दंगो के भयावहता के बारे में प्रदेश सरकार ने उसे अँधेरे में रखा. खैर इस देश की राजनीति ये हो गयी है कि महिलाओ और अल्पसंख्यको को लुभाओ। उनके हर कुकर्मो पे पर्दा डाल दो. हो सकता है तात्कालिक रूप से महिलाओ और अल्संख्यको को ये सब भला लगे. लेकिन इसका दूरगामी परिणाम ये होगा कि उन महिलाओ और मुस्लिमों को तकलीफ झेलनी पड़ेगी जिनका इस गन्दी राजनीति से कोई वास्ता नहीं होगा। और सबसे बड़ा नुक्सान तो इस देश को होगा जिसने आज़ादी के बाद इस तरह के अलगाववादी  और आसुरी नेताओ के उदय की कल्पना तक ना की होगी।  

दंगे सुनियोजित और प्रायोजित होते है

दंगे सुनियोजित और प्रायोजित होते है

References: 

Firstpost

Zee News 

 
Series of Rapes  

Pics Credit:

Pic One ( Internet) 

Pic Two

7 responses

  1. Many thanks to these readers for quick review of this post:

    Pushpendra Vajpayee, Lucknow, Uttar Pradesh; Mithilesh Mishra, ,Secretary at Indian Society of Journalists and Authors, New Delhi; Ravi Hooda, Canada; Hindu Rashtra; Shivani Chauhan, New Delhi; Manoj Joshi, Udaipur, Rajasthan; Sunil Chaubey; Pushpender Chhikara, New Delhi; Sudhir Dwivedi, New Delhi; Mra Ravi Mishra, Hyderabad, Andhra Pradesh; Rajat Dey, Allahabad, Uttar Pradesh; Binay Gupta, Patna, Bihar; Prashant Datta; Keshav Pandey; Anjeev Pandey, Journalist, Nagpur, Maharashtra; Pushpendra Singh, Sultanpur, Uttar Pradesh, and Rakesh Bhati, Marwar, Rajasthan.

  2. Ravi Hooda, Canada, said:

    अरविन्द जी “शक्कू – लरिस्म” का जमाना है अपने देश मे…वोट के लिए कुछ भी करेगा का सुर है राजनीतिज्ञों का अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए ! हिन्दू वर्ग तो एक संख्या मात्र का पुतला है ढोल पीटने के लिए !

    Author’s Response:

    अजीब स्थिति है इस देश में. आपने उम्मीद है हिन्दू महिलाओ पर हुए अत्याचार वाला लिंक देखा होगा और सोचे क्या हो रहा है इस देश में। उस पर से ये मीडिया सही तथ्यों को सामने नहीं लाती। अब ये काम आपको और हम जैसो लोगो को करना है. सच तो सामने आये.

  3. Author’s words for some of the readers who came to read this post…

    ******************************

    Author’s words for Vinay Vishwakarma, Advocate, Allahabad High Court, Allahabad, Uttar Pradesh:

    जब अपने ही दुश्मनों के समर्थन में खड़े हो जाए तो उस देश का ईश्वर ही मालिक है !

    **********************

    Author’s words for Radhakrishna Lambu, Bangalore:

    I hope you went through the link associated with atrocities committed upon the Hindu women to understand the magnitude of this issue…

    ***************************

    Author’s words for Dr. Ashok Gupta, Pediatrician, Faizabad, Uttar Pradesh:

    अजीब सा देश है जहा इस तरह के वीभत्स खेल होते है !!

    ***************

    Author’s words for Ajay Tyagi, Noida, Uttar Pradesh:

    एक सम्प्रदाय विशेष के लोग इस तरह अत्याचार करे और प्रशासन खामोश रहे.… ऐसा तो ब्रिटिश काल में भी ना होता होगा!

  4. Deewaker Pandey, New Delhi, said:

    All news channel are debating why bjp MLA haven’t been arrested but no one talking about Azam khan and SP MLA who had AK 47 and weapons collected from mosque.

    Author’s Response:

    Well, that in itself states that the whole macabre show was remote controlled…

  5. Ajay Tyagi, Noida, Uttar Pradesh, said:

    परंतु जब-जब इस धरा पर उल्टी विचारधारा वालों का शासन स्थापित हुआ है तब-तब तो हमेशा ऐसा ही हुआ है।…और प्रशासन खामोश कहां हां है वह तो अत्याचारियों को पारितोषिक बाँट रहा है।

  6. Radhakrishna Lambu, Bangalore, India, said:

    You are getting it wrong, the media in india is directly or indirectly controlled by foreign powers, and they want an unrest here, arab spring kind of thing, nothing more, nothing less, so that’s why they show hindus in derogatory, and this is not applicable to others.

    Author’s Response:

    Yes, I am aware of the fact that nearly all the publications, functioning as mainstream media, are extensions of foreign media..And, therefore, it’s quite obvious that they indulge in misrepresentation of facts…

Leave a comment

The great Rudolf Steiner Quotes Site

Over 1600 quotes from the work of the great visionary, thinker and reformer Rudolf Steiner

The Rudolf-Rudi doctrine of Spiritualism

Rudolf is reborn as Rudi to describe the spiritual connection between the Cell and its Energy Provider to account for the complex phenomenon called existence.

Serendipity

Was I born a masochist or did society make me this way?

SterVens' Tales

~~~In Case You Didn't Know, I Talk 2 Myself~~~

Indowaves's Blog

Just another WordPress.com weblog

Una voce nonostante tutto

Ognuno ha il diritto di immaginarsi fuori dagli schemi

Personal Concerns

My Thoughts and Views Frankly Expressed

the wuc

a broth of thoughts, stories, wucs and wit.

A Little Bit of Monica

My take on international politics, travel, and history...

Peru En Route

Tips to travel around Perú.

Health & Family

A healthy balance of the mind, body and spirit

मानसिक हलचल

प्रयागराज और वाराणसी के बीच गंगा नदी के समीप ग्रामीण जीवन। रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक पद से रिटायर अफसर। रेल के सैलून से उतर गांव की पगडंडी पर साइकिल से चलता व्यक्ति।

Monoton+Minimal

travel adventures

Stand up for your rights

Gender biased laws

The Bach

Me, my scribbles and my ego

Tuesdays with Laurie

"Whatever you are not changing, you are choosing." —Laurie Buchanan

The Courage 2 Create

This is the story of me writing my first novel...and how life keeps getting in the way.

A Magyar Blog

Mostly about our semester in Pécs, Hungary.