The Curious Case Of Devyani Khobragade: Aspects Which Will Never Be Discussed!
The complex issue of Devyani Khobragade has come as a boon for ruling party in India on the verge of facing one of the worse defeats in upcoming Parliamentary Elections in 2014. It has allowed its leaders, who have lost their sheen, to talk big about saving the pride of nation, forgetting that most of them enjoy a chequered past! Its most of the leaders, who have been relegated to the background, have now emerged on the surface, speaking aloud about attributes which they rarely displayed both in public and personal lives. Consider the manner in which the Lokpal Bill got passed after the government was left with no other option but to take cognizance of growing unrest over this issue in nation!
The Indian leaders, especially from the ruling party, definitely lack the moral right to make shrill cry about violation of standard provisions in case of Devyani Khobragade. It’s quite evident from a deeper analysis of issue at hand that facts have been blown out of proportion. Like always the issue has been given a larger-than-life colouring, making it look like some shrewd diversionary tactics on the part of hidden players behind the curtain.
Devyani Khobragade is no child that she could not apprehend the consequences of misrepresentation of facts on visa application of the domestic help Sangeeta Richard. How come she is so much aware of “Vienna conventions” but pretty unaware about the violation of domestic laws of U.S. even as there were reported incidents of atrocities committed upon domestic help in the past by other Indian diplomats in the same country? Being an Indian diplomat she should have set high precedents instead of giving impression of being a “victim” in the aftermath of strict actions on part of U.S. authorities.
Let’s be very clear that it’s not the case of making mockery of sovereignty of India but it’s more the case of playing with the fire. Devyani conveniently forgot that she was living in United States and not in India where even a petty “Sarkari Babu” (government official) can use his power to thwart the investigation on being caught.
The urgency exhibited and absurd statements on part of Congress Ministers make them laughing stock in the eyes of all conscious people, who believe in the rule of law. The paid mainstream media might give the impression that knee jerk reactions on part of Indian counterparts back in India are “bold measures” and fitting response to United States, but it would never diminish the ugly truth that she is guilty. The moves on part of U.S. sound more appropriate when Preet Bharara makes it clear that “This office’s sole motivation in this case, as in all cases, is to uphold the rule of law, protect victims, and hold accountable anyone who breaks the law — no matter what their societal status and no matter how powerful, rich or connected they are.”
All those who are talking aloud about diplomatic immunity granted to Indian officials posted at consular office surely needs to answer questions posed by this U.S. prosecutor: “One wonders whether any government would not take action regarding false documents being submitted to it in order to bring immigrants into the country. One wonders even more pointedly whether any government would not take action regarding that alleged conduct where the purpose of the scheme was to unfairly treat a domestic worker in ways that violate the law. And one wonders why there is so much outrage about the alleged treatment of the Indian national accused of perpetrating these acts, but precious little outrage about the alleged treatment of the Indian victim and her spouse?”
Yes, it’s disturbing that mainstream media pressure and chaotic voices within the government have made it a “diplomatic row” when it’s nothing more than criminal action committed by a responsible Indian officer. However, let’s view critically the actions taken on part of U.S. The WikiLeaks have proven beyond doubt that American leaders are no saints. The U.S. might give the impression that dealing fairly with violation of human rights is always their topmost priority but when their own men get trapped it takes recourse to most shrewd measures to save them.
Or, for that matter, it can go to any extent to get its job done, even if it means sabotaging the sovereignty of other nations. It’s no secret that documents and evidences were forged to justify their attack on Iraq. The drone attacks in various parts of Pakistan make it clear that borders become meaningless in face of its interests, and so death of innocent civilians means nothing! The controversial release of Ramyond Davis, C.I.A contractor guilty of double murder in Pakistan, speaks volume about subtle pressure employed by American leaders.
The U.S. claims it’s very much in pain over episodes of violation of human rights but see the treatment meted out to prisoners at Guantanamo Bay! So it’s evident that rich and powerful nations have dual standards and the U.S. is no exception. It’s not at all wrong to presume that it used its domestic laws to enter in barbaric behaviour which many in India see it as an assault on the pride of India and modesty of a woman.
India needs to learn few lessons from this episode instead of entering in retaliatory actions. Before I come to that point let me state that introduction of gender-neutral laws in India or need of tough measures to punish abusive women always lead to raised eyebrows.The so-called messiahs of women’s rights start making noise in India. The U.S. has perfectly demonstrated that laws are equal for men and women and, therefore, women cannot claim special privileges or concession.
In India despite the leap of so many centuries woman is still inherently seen as a weak specie, a saintly figure, who can first commit no crime and even if she commits crimes she needs to be given special treatment! It’s an impression that’s even supported by foreign based agencies, working for the rights of women in India but the same agencies would remain silent about inhuman behaviour done with Devyani just because it happened in U.S.!
Anyway, India needs to demonstrate its own strength not in reactionary way but in a more mature way. It needs to take away all the special privileges and concessions it offers to U.S. citizen in extraordinary way. Very recently a Visa Officer in India was transferred because she had refused to grant visa to a gay American diplomat on the ground that such marriages are not legal in India. The Indian government instead of supporting her argument, transferred her to a lesser department.
In the light of recent Supreme Court judgement, which has upheld the validity of section 377, one needs to follow the words of former Finance Minister of India, Yashwant Sinha, to let United States become aware of consequences if other nations also become strict in implementing their domestic laws.”My suggestion to the Government of India is, the media has reported that we have issued visas to a number of US diplomats’ companions. ‘Companions’ means that they are of the same sex. Now, after the Supreme Court ruling, it is completely illegal in our country. Just as paying less wages was illegal in the US. So, why doesn’t the government of India go ahead and arrest all of them? Put them behind bars, prosecute them in this country and punish them.” (Yashwant Sinha).
Sometimes back there was controversy about alleged permission granted to American sniffer dogs to enter Rajghat as a part of the security drill before the visit of U.S. President George Bush. In future this sort of “desecration” could be avoided since it’s not permissible as per our own rules. It’s time for India to exhibit that it has a backbone, instead of entering in knee-jerk reactions. That can be perfectly demonstrated by pursuing its own interests in a rigid way without granting extraordinary privileges to outsiders, being least influenced by their nationality and position.
References:
Pics Credit:
Pic Two Is From Internet
गुजरात के दंगो का सच: वो बाते जो सेक्युलर मीडिया नहीं बताता है या तोड़ मरोड़कर कर पेश करता है!
गुजरात की बात होती है तो 2002 के दंगो का जिक्र अवश्य होता है। खासकर अगर सेक्युलर मीडिया गुजरात के बारे में कुछ कह रहा हो तो। जब भी मै सेक्युलर मीडिया द्वारा प्रायोजित इन चर्चाओ को सुनता हूँ तो इस उम्मीद में कि कभी इन सेक्युलर प्रवक्ताओ की आत्मा जागेगी और ये सच बोलेंगे। लेकिन ये लकीर के फकीर जड़ मानसिकता से लैस लोग सिवाय झूठ और अर्धसत्य के कुछ नहीं बताते। असल में इनका अस्तित्व ही झूठ की बुनियाद पे खड़ा है सो सच बोलना इनके लिए आत्मघाती सरीखा सा कदम हो जाता है। इसलिए 24 प्रतिशत हिन्दू जो मारे गए इन दंगो में इनके बारे में जिक्र करना ये कभी जरूरी नहीं समझते।
यहाँ पे मै कुछ बाते रख रहा हूँ जो मेरी बात बिलकुल नहीं है। ये बाते किसी चर्चा में मीनाक्षी लेखी ने रखी, जो भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता है। मुझे उनकी बाते सारगर्भित लगी। कम शब्दों में उन्होंने सेक्युलर झूठ को तार तार करने की एक सफल कोशिश की है। मै उनकी बातो को ठीक वैसा ही रख रहा हूँ जैसा कि उन्होंने चर्चा में व्यक्त किया। इसके लिए मै आभारी हूँ अपने सोशल मीडिया के मित्रो का जिन्होंने मुझे इन तथ्यों से परिचित कराने में मदद की।
********************************
1. एक अंसारी नाम का मुस्लिम युवक जो पुलिस के सामने हाथ जोड़ रहा था,उसकी हाथ जोड़ते हुए की फोटो को मीडिया वालो ने ऐसे प्रसारित किया जैसे वो पुलिस से अपनी जान बख्श देने की भीख मांग रहा हो जबकि वो युवक अपनी जान बचाने के लिए पुलिस का हाथ जोड़ कर धन्यवाद कर रहा था.
2. गोधरा में ट्रेन में आग लगाने वाले कांग्रेस के मुस्लिम कार्यकर्ता थे पर मैं उनको मुस्लिम कम और कांग्रेसी कार्यकर्ता ज्यादा मानती हूँ.
3. जिस तीस्ता सीतलवाड़ को लेकर आप मीडिया वाले मोदी जी पे कीचड़ उछालते हैं उसने गुलबर्ग सोसायटी से खूब माल बनाया है और इस बात को लेकर उसके ऊपर हाईकोर्ट में केस चल रहा है ये बात आप मीडिया वाले क्यों नही बताते हैं?
4. भारत में अब तक जितने भी दंगे हुए हैं और दंगो के बाद सरकारों ने जो भी कदम उठाये हैं और गुजरात के दंगो के बाद मोदी जी ने जो कदम उठाये उनकी तुलना आप अपने मापदंडो पे करके देश को सच बताये की किस सरकार ने दंगों से निबटने के लिए सबसे ज्यादा प्रभावशाली कदम उठाये थे?
5. 1969 के गुजरात दंगो; 1984 के सिख दंगो; 1986, 1992 के मुंबई दंगो; मुरादाबाद के दंगो; बिहार के दंगो; गोपालगड, राजस्थान में हुए दंगो और अभी असम में हुए दंगो के लिए कौन सी पार्टी जिमेदार है?
साभार: मीनाक्षी लेखी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भारतीय जनता पार्टी।
*************************
और क्या सेक्युलर मीडिया ने अंसारी के बारे में इस खबर को भी उजागर किया? और अगर नहीं किया तो क्यों नहीं किया?
“अंसारी का कहना है कि लोग अपने फायदे के लिए मेरे फोटो का उपयोग करते हैं। दंगों के कई साल बाद भी मुझे चैन नहीं है। लोगों ने मेरी शांति को नष्ट कर दिया है। मैंने जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश की लेकिन कहीं न कहीं, कोई न कोई मेरा फोटो दिखाकर मुझे फिर पीछे मुड़कर देखने के लिए मजबूर करता है।अंसारी ने खुद को कलंक के रूप में पेश करने को लेकर फिल्म निर्माताओं को कानूनी नोटिस भी भेजा है। 38 साल के अंसारी खुद की तस्वीर को बार बार दिखाने से तंग आ चुका है। उसका कहना है कि मुझे दया के पात्र के रूप में दिखाया जाता है। मैं अपनी प्लास्टिक सर्जरी करवाना चाहता हूं ताकि लोग मुझे नहीं पहचान सके।”
साभार: That’s Me
Reflections on Hyderabad Twin Blasts: How Long Will Muslims Take To Feel That They Truly Belong To India?
How will you define the separatist feelings in Indian Muslims? How long will they take to feel that they truly belong to India? Have you ever visited Muslim locality during India-Pakistan Match? They celebrate Pakistan’s victory as if Pakistan has gained something incredible. They never celebrate it in sportsmanship style. In fact, I also, being a cricket lover, feel happy if Pakistan wins after displaying good strategies. However, that’s not the way Muslim celebrate it. It’s a different celebration altogether. It speaks volume about their mindset. They are Muslims first and nationalists later.
Before I proceed further, it would be interesting to read what a conscious Indian thinks about blasts which hit Hyderabad on Febuary 21, 2013:
“Arvindji, Pakistan keenly wants Hindu-Muslim riots in India to destabilize India and malign our image in front of international community. They want Hindus and Muslims to fight with each other. If a riot happens, Pakistan will blame India for torturing Muslims. If a riot happens then Indians will suffer and Pakistan will be very happy. If India wages a war against Pakistan, then also India has much to lose. A war will destroy our economic growth. Pakistan, whose economy is in shatters, has not much to loose.India needs a powerful and independent agency, formed jointly by state and centre, which must work to build a strong internal security and intelligence gathering system. India has to prepare itself to fight against foes who are hidden among us.” ( Prasanjit Saha, Hyderabad)
Very well said, my dear conscious Indian! We have always suffered because we always dared to read the intentions of enemy lightly. That’s why traitors like Mir Zafar, hand-in-glove, with foreign powers ensured that India became battle ground for dubious foreign powers in past! The right strategy is that we should crush the enemy to an extent that it dares not make an attempt to give force to divisive forces. Our decency is seen as weakness even as it win friends in International circles. Safety of our individuals is first than ensuring that we have friends in foreign lands. That should be our top priority. If our people are dying like street dogs, then to have happy face is cowardice and sin.
You can control an enemy- a simple enemy. But how will you control an enemy with a dubious mindset. The problem with Muslims is not that they are Muslims. It’s more about their mindset. How would you change that? That too when government at Centre, is lame duck, which refuses to see problems pertaining to Muslims as threat to national integrity. Obviously, it’s all about politics to retain power. However, in this great game the victims are ordinary citizens, who have no other desire than to live dignified life, peaceful life.
How will you ensure who is friend and who is foe when foes appear in form of friends? In Hindi you have better term to express it: “Genhu ke Sath Ghun Bhi Pis Jaate Hai” ( Few good people also die in an attempt to eliminate the enemy).This situation would not have arisen unless the members of Muslim community had given clear indication of their intentions that they in no way identify with negative forces operating within their community.So it’s a catch 22 situation. Isn’t it? The intelligence reports, which government dares not to make it public, or rather citizens are not conscious enough to read it, or else it would have given insights how the home grown terrorists are operating from one corner of the nation to another remote part of the nation.
“According to IB reports, the ISI has set up strong modules of the Lashkar-e-Tayiba in the Gulf. The Oman module is also very strong and directly connected to the modules in Kerala. ..The annual remittance through hawala channels into Kerala is a whopping Rs 20,000 crore. This figure tells the story of a state, which has today become a hub for extremists….The National Investigating Agency, which has its eyes on this state, has also found that large sums of money, which has been pumped in from the Gulf, had been used to execute the blasts at Delhi, Bengaluru and also at Ahmedabad.”
Worse, how can you ignore the fact that there are many who see a strong intelligence as a threat for secular fabric of this nation? They are the ones who will immediately give way to propaganda via International media that it’s a move to terrorize minorities. See it in light of human rights violation allegations heaped upon security forces operating in Kashmir!! It’s anybody’s guess that with this sort of political will and dismal scenario, the war against terror is not on the right track. It’s time to tackle divisive forces with iron hand, to ensure a safe future for India, better future for India.
References:
International Business Times-Pakistani Hand
Pic Credit:
भारतीय गणतंत्र: गुंडों और अय्याशो पे टिका एक भीड़तंत्र
कहते तो है कि भारतीय गणतंत्र बड़ी उम्मीदें जगाता है विश्व के उन कोनो में जहाँ और सरकारें तमाम तरीको के विरोधाभासों में लिपटी हुई है। उनके लिए भारत में गणतंत्र का लोप एक खतरे के घंटी से कम नहीं है। खासकर जब चीन से तुलना की जाती है तो ये जरूर दर्शा दिया जाता है कि वह पे कितनी दमनकारी व्यवस्था है जहा लोगो पे जुर्म तो होते है, लोगो को सताया तो जाता है लेकिन सेंसरशिप की वजह से कुछ सामने नहीं आ पाता। पडोसी मुल्क पाकिस्तान में फैली अराजकता को देखे जो वैश्विक आतंकवाद का पालन पोषण करने वाला है तो अपना देश किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता। तो क्या परिस्थितयां वाकई इस देश में इतनी सुधरी है? लगता तो नहीं है अगर हम सूक्ष्म निगाहों से देखे तो।
इसकी एक वजह ये है कि इस देश में सरकार जरूर आम लोगो के दम से बनती है लेकिन उसका आम लोगो के दुःख दर्द से इसका कोई सरोकार नहीं। एक दिखावटी लगाव जरूर है लेकिन वह मूलतः अपने को सत्ता में बनाये रखने भर का जुगाड़ भर है बस। ये कैसी बिडम्बना है कि जिस सरकार ने गरीबी हटाओ का लक्ष्य दिया उसी ने इमरजेंसी भी थोपी इस देश में। सारी संवैधानिक संस्थाओ को जानबूझकर कमजोर किया गया। ये उस सरकार के द्वारा किया गया जिसके नुमाइन्दे आज लोगो के सुरक्षा का दम भरते है। हमारी भोली जनता जनार्दन फटी शर्ट में हाथ में मोबाईल लिए ये समझती है कि हम किसी सुनहरी दुनिया में प्रवेश करने वाले है भविष्य में। इस मृग मरीचिका में भारत वासी उलझे हुए है। क्रिकेट, लौंडिया, बेतहाशा पैसा कमाने का जूनून किसी भी कीमत पर ये हमारे देश के नेशनल पैशन है। लोगो को की इस बात से परवाह नहीं है कि उनकी चमचमाती गाड़ी गाली गलौज, खुले मैनहोल और गड्ढो में सड़क पर चल रही है बढ़ी हुई पेट्रोल के कीमतों के साथ ही बढती रफ़्तार के साथ।
मार्कंडेय काटजू, भूतपूर्व सुप्रीम कोर्ट जज, लोगो को मूढ़ तो मानते है लेकिन ये जरूर दर्शा देते है कि साहब इस देश में असल शासन तो सिर्फ आम जनता का ही है। उनके हिसाब से यहाँ राजशाही नहीं प्रजातन्त्र है जहा हर अधिकारी जिसमे नेता और जज भी शामिल है आम आदमी का गुलाम भर है। ये नौकर है और आम आदमी उनका “मास्टर” है। जैसे काटजू साहब लोगो की क्षुद्र मानसिकता पर सवाल उठाते है उसी तरह मुझे भी समझ में नहीं आता कि इनके इतने हसीन इंटरप्रिटेशन को, इतने सिम्प्लिस्टिक अप्प्रोच को किस निगाहों से देखा जाए जहा पे किसी ख़ास पार्टी के गुंडे इसलिए पुलिस अधिकारी को अपनी जीप के पीछे लखनऊ के सडको पर घसीटते हुए ले गए थें कि उसने प्रतिरोध किया था उनके गलत तरीको का। या कोई अदना सा पुलिस का कांस्टेबल भी किसी प्रोफेसर को सडको पर माँ बहन की गालिया दे सकता है जरा सी बात पर। तो आम आदमी को क्या इज्ज़त मिलती होगी सरकारी चमचो से ये सहज ही सोचा जा सकता है। आप भी सोचे कि हमारा गणतंत्र कितना वास्तविक है जो मेरी नज़रो में अय्याशो और गुंडों पे टिका भीड़तंत्र है । धूमिल की ये पंक्तिया आज भी बहुत सटीक बैठती है:
“हर तरफ धुआं है
हर तरफ कुहासा है
जो दांतों और दलदलों का दलाल है
वही देशभक्त है
अंधकार में सुरक्षित होने का नाम है-
तटस्थता। यहां
कायरता के चेहरे पर
सबसे ज्यादा रक्त है।
जिसके पास थाली है
हर भूखा आदमी
उसके लिए, सबसे भद्दी
गाली है
हर तरफ कुआं है
हर तरफ खाईं है
यहां, सिर्फ, वह आदमी, देश के करीब है
जो या तो मूर्ख है
या फिर गरीब है”

जस्टिस काटजू: आम आदमी मास्टर है और सरकारी अफसर/नेता उसके ग़ुलाम है प्रजातंत्र/गणतंत्र में। कितना सही है वो वास्तविक धरातल पर?
Pics Credit:
जब आम आदमी से आतंकवाद का फासला कम हो तो एक कसाब के हलाक़ होने पे जश्न व्यर्थ है

आम आदमी उतना ही डरा, सहमा है और आतंकी निशाने पे उसी तरह है जैसा कि पहले था। तो ये हम खुश किस बात पर हो रहे है?
हम भारतीयों का तीज त्योहारों से लगता है जी नहीं भरता है तभी तो एक दो कौड़ी के शख्स के मरने पर इतनी ख़ुशी व्याप्त है जैसे सिकंदर को विश्व विजय पर भी न हुई होगी। उस पर ये फटीचर भारतीय मेनस्ट्रीम मीडिया, जिसमे हिंदी के अखबार तो प्रमुख रूप से शामिल है, इस खबर को ऐसे कैश कर रहे है, जो कि इनकी आदत है, जैसे प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह ने चुप्पी तोड़कर दमदार आवाज में बोलना प्रारंभ कर दिया हो। क्यों हम व्यर्थ के खुश होने के आदी हो चुके है। खुश होने के बजाय हमे पूरे प्रकरण को बहुत ही गंभीरता और सूक्ष्मता से समझने की जरूरत है। हमे उस तरह से इस को सनसनीखेज तरीके से नहीं समझना चाहिए जैसा कि मेनस्ट्रीम मीडिया चाहता है कि हम समझे। आप देखे कि मेनस्ट्रीम मीडिया इस खबर को, खासकर हिंदी के अख़बार जो ग्रामीण परिवेश में ज्यादा पढ़े जाते है, इस खबर को मुख्य पृष्ठ पर इस तरह छापा है जैसे कि बैराक ओबामा ने लादेन को ढूंढकर मार डालने वाली कारवाई की थी अपने निगरानी में।
लेकिन यहाँ ऐसा कुछ नहीं था। बल्कि एक लचर न्यायिक प्रक्रिया के चलते एक ऐसे आदमी को जिसको चार साल पहले ही मर जाना चाहिए था को फांसी चार साल बाद हुई। इस चार साल में न जाने कितना सरकारी पैसा इसको खिलाने पिलाने और इसकी तगड़ी सुरक्षा व्यस्था में खर्च हुआ होगा जो कुछ और नहीं आप और हमसे लिया गया टैक्स था। लेकिन दर्शाया ये जा रहा है जैसे कांग्रेस सरकार कितनी प्रतिबद्ध है आतंकवाद के खात्मे के प्रति कि उसके लगभग हर मोर्चे पे नाकाम प्रधानमंत्री ने कोई बहुत बढ़ी फतह हासिल कर ली हो। अगर इतनी ही प्रतिबद्ध है तो अफज़ल को इसके पहले मर जाना चाहिए था, हमारी सुरक्षा व्यवस्था को पहले से और सुदृढ़ किया जा चूका होता पर हमारा सुरक्षा तंत्र आज भी उतना ही लचर है जितना बम्बई पर हमले के समय था। आम आदमी उतना ही डरा, सहमा है और आतंकी निशाने पे उसी तरह है जैसा कि पहले था। तो ये हम खुश किस बात पर हो रहे है?
ये बिका हुआ मीडिया हमें असल मुद्दों से हटाकर गुमराह कर रहा है। आपको स्वीट पाइजन देकर इन भ्रामक खबरों के जरिये आपसे असल सवालात करने की काबिलियत को छीन रहा है। बाल ठाकरे से हम भले ही नफरत करते हो, मै भी उग्र विचारधारा का होने के कारण समर्थक नहीं हूँ ठाकरे की विचारधारा का, पर उसकी ये बात पते की है कि इन आतंकवादियों को पकड़ो और वही शूट कर दो। जो खुले आम गोली चलाता दिख रहा हो, जिसके चेहरे पर कुटिल मुस्कान थी लोगो को छलनी करते वक्त उसको आपने ट्राइल के जरिये चार साल बाद मारा और वो भी तब जब राष्ट्रपति ने दया याचिका खारिज कर दिया तब। और ये भी तब संभव हुआ जब उज्जवल निकम जैसे वकीलों ने रात दिन एक कर डाला कि कोई बिंदु छूटने न पाए। ये हमारी कमजोरी को दर्शा रहा ना कि हमारी प्रतिबद्धता को। प्रतिबद्धता तब झलकती है जब लादेन को अमेरिका मारता है ढूंढ के बिना किसी ट्राइल के, जब सद्दाम को मारा जाता है अपने कितने सैनिको की कुर्बानी के बाद, जब आप दूसरे के देश में ड्रोन हमले करते है क्योकि इनको मारना आपकी जरुरत बन गयी है, और हमले फिर ना हो आपके यहाँ सुरक्षा तंत्र इतना सख्त हो कि वक्त पड़ने पर दूसरे देश के राजनयिक को भी नंगा करके तलाशी लिया जा सके और कोई कुछ ना कर सके। ये कहलाती है प्रतिबद्धता!
सरकार की प्रतिबद्धता को लगभग चुनौती देते हुएँ लश्करे-ए-तोइबा के कमांडर ने फ़ोन पर एक न्यूज़ एजेंसी को ये बताया कि कसाब उनका हीरो है और भविष्य में ऐसे और हीरो पैदा होंगे। पाकिस्तान में तालिबान मूवमेंट के संचालक को भी गहरा सदमा लगा है कि एक मुसलमान भारत की धरती पर इस तरह हलाक़ हो गया है। और इधर पाकिस्तान की विदेश मंत्री अभी भी इस नौटंकी में लिप्त है कि हमको भारत वो सबूत दे जो कोर्ट में साबित किये जा सके तो हम किसी ठोस कार्यवाही को अंजाम दे। और इधर भारत का कहना है कि हमने तो सब सबूत पहले ही उपलब्ध करा दिया है। इन सब के बीच इमरान खान की पार्टी ने कसाब की मृत्यु को दिल पर लेते हुएं“टेरोरिस्ट” सरबजीत सिंह को तुरंत फांसी पर लटकाने की मांग कर डाली है। ये देखिये पाकिस्तान की आतंकवाद से लड़ने की दृढ़ इच्छाशक्ति का नमूना कि सरबजीत सिंह “टेरोरिस्ट” है पर कसाब सिर्फ “गनमैन” था। और भारतीय सेक्युलर अखबार द हिन्दू की माने तो भूख और गरीबी से पैदा हुआ बेचारा।
द इकनोमिक टाइम्स में छपे कैबिनेट स्तर के भूतपूर्व भारतीय अधिकारी बी रमन का लेख आतंकवाद से लड़ने के हमारे दावो की पोल खोल के रख देता है।इस वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि हम 26/11 के पहले भी सॉफ्ट स्टेट थें, 26/11 के बाद भी है और कसाब के मृत्यु के बाद भी वही है। ये सरकार सिर्फ इसका राजनैतिक लाभ लेगी ये भूलकर कि इंडियन मुजाहिदीन के द्वारा हर प्रमुख शहरों में स्लीपर सेल्स आज भी ऑपरेट कर रहे है। इस अधिकारी का ये कहना है जब तक इस षड़यंत्र से जुड़े सारे दोषियों को नहीं सजा दी जाती, उस पूरे ढाँचे को ध्वस्त नहीं किया जाता जिसके आका पाकिस्तान में बैठे है तब तक एक कसाब के मरने से क्या होगा और अफ़सोस यही है कि इस सरकार ने पाकिस्तान पर कोई कारगर दवाब नहीं बनाया।
सो एक कसाब के मरने पर हम खुश क्यों है? इतना मुझे पता है कि इस आतंकवाद नाम के दानव को खत्म करने के लिए जिसको ईधन पाकिस्तान से मिलता है तब तक नहीं खत्म होगा जब तक इंदिरा गांधी जैसी बोल्ड राजनयिक का साथ जनरल सैम मानेकशा/ के पी एस गिल/जगमोहन जैसे कुशल अधिकारी के साथ गठजोड़ नहीं होता है। इस ढुलमुल नीति वाले सरकार जो एक घोटाले से दूसरे घोटाले तक बिन पैंदी के लोटे की तरह लुढ़क रही है इससें कोई क्या उम्मीद रखे? तब तक जनता जनार्दन ऐसे ही किसी हमले के लिए तैयार रहे। या फिर उस सरकार को चुने जो कसाबो और अफ्ज़लो को पनपने का मौका ही ना दे।

तो ये है इस देश का माहौल कि ऐसे बुद्धिजीवी है जो कसाब की मौत को असंवैधानिक तक बता डाल रहे है। आप आतंकवाद से क्या ख़ाक लड़ेंगे?
References:
Pics Credit:
भीड़ का मनोविज्ञान: अन्धो के देश में काने राजा बन कर उभरते है!

इस का मतलब ये नहीं कि मै बाल ठाकरे की नीति या राजनीति का समर्थक हूँ। कतई नहीं। लेकिन एक ठाकरे को कोसना मै जायज़ नहीं मानता क्योकि इस हमाम में कौन नंगा नहीं? तो सिर्फ ठाकरे से घृणा क्यों? सिर्फ ठाकरे से दूरी क्यों?
इसके पहले मै बाल ठाकरे की शोक यात्रा में उमड़ी भीड़ के बारे में कुछ कहूँ ये समझ लेना आवश्यक रहेगा कि प्रजातंत्र में संख्या बल बड़ा मायने रखता है।प्रजातंत्र का आधार ही यही है कि जिसके पीछे जनता वही हीरो बाकी सब जीरो अब चाहे उसने नंगा करके अपने को भीड़ जुटाई है या सबको दारू रुपैय्या बाँट कर। पर भीड़ के दम पर ही लोकतंत्र चलता है अब चाहे जनप्रिय नेता की बात भीड़ के बीच में बैठे कल्लू को या मंच पे बैठे सेठ किरोड़ीमल को समझ में आ रही हो या ना आ रही हो इससें किसी को क्या मतलब। भीड़ में है यही बहुत है। यही लोकतंत्र का माडल है जिसकी लाठी उसकी भैंस, और जिसके पास सबसे ज्यादा लाठी उसके पास पूरा देश।
इस तर्क के हिसाब से चले तो अल्पसंख्यको के दम पर राजनीति करने वालो के मुंह पर ठाकरे साहब मर कर भी कस कर तमाचा लगाने से नहीं चूँके। बाल ठाकरे का मै कोई प्रशंसक नहीं क्योकि मूलतः मै उग्र विचारधारा का समर्थक नहीं हूँ क्योकि उग्रता इस देश का स्वभाव कभी नहीं रहा है। लेकिन आसुरी प्रवत्ति से लैस बढ़ते लोगो का झुण्ड, अल्पसंख्यको के नाम पर होते रोज तमाशे, हिन्दुओ में फैलती कायरता के चलते तहत ये आवश्यक हो गया है कि कुछ शेरदिल नेता पैदा तो हो जो अपनी दहाड़ से कम से कम हिन्दुओ का उत्साह तो कायम रख सके नहीं तो कोई लालटेन जलाकर, कोई हाथी भागकर, कोई साइकिल दौड़ाकर जनता को नित प्रतिदिन बेवकूफ बना कर भीड़ जुटा रहा है। ऐसे में कोई देश को बाटने वाली विभाजनकारी ताकतों को को उनकी ही भाषा में जवाब देकर भीड़ जुटा गया तो इसमें हो हल्ला मचाने की क्या जरूरत है। इसमें इतना आश्चर्यचकित कर देने वाली क्या बात है।
क्या इसके पहले भीड़ जुटते नहीं देखी किसी ने? आप ने चुनाव की रैली नहीं देखी क्या? मुफ्त में लखनऊ आयेंगे और नेताजी का भाषण सुने ना सुने चिड़ियाघर में शेर के दर्शन करना नहीं भूलेंगे। अगले दिन अखबार में नेताजी का कहिन और भीड़ की फोटु दोनों मौजूद होंगे। और पीछे जाए भारत छोड़ो आन्दोलन में लगभग पूरा देश उमड़ पड़ा था। जय प्रकाश नारायण के आहवान पर क्या भीड़ नहीं उमड़ी थी? खैर उस भीड़ के तत्त्व अलग थें। इस इक्कीसवी सदी के भारत में जब सब नेता स्विस बैंक प्रेमी हो गए है, जब नेता गरीबी को नहीं गरीब को ही हटा दे रहे है, आतंकवादी नेताओ का शह पाकर सलाखों के पीछे बिरयानी काट रहे है तो ऐसे में भीड़ के होने के मायने भी बदल गए है।
वैसे आश्चर्य है कि बहुत से लोग ठाकरे को साम्प्रदायिक राजनीति करने वाला, उकसाने वाली राजनीति करने का आरोपी मानते है इसलिए अछूत मानते हुए अल्संख्यको की नज़रो में सेक्युलर बनने के लिए शोक यात्रा में नहीं शामिल हुएँ। मै इन विवेकी नेताओ से ये जानना चाहूँगा कि कौन सा नेता सही राजनीति कर रहा है? कौन नहीं राजनीति की दूकान चला रहा है? तो शुचिता का पाठ ठाकरे या मोदी जैसे हिन्दू नेताओ पर ही क्यों लागू होता है? तो क्या अलगाववादी नेता जो कश्मीर में पंडितो को मारकर, भगाकर आज़ादी मांग रहे है इनके नेता के शोक सभा में होना चाहिए? या इन नेताओ के शोक सभा में होना चाहिए जो सबसे मेहनती मजदूर के नाम पर राजनीति कर रहे है। मजदूर तो वही झुग्गी झोपड़ी वाले रहे लेकिन ट्रेड यूनियन के नेता एयर कंडिशन्ड केबिनो में जा पहुंचे। तो इन नेताओ के मरने पर भीड़ जुटनी चाहिये? या इन “हाथ की सफाई” वाले नेताओ के मरने पर मजमा लगना चाहिए जिनके कुकर्मो की लिस्ट इतनी लम्बी है कि यमराज के आफिसवाले वाले भी ना पढ़ पाए अगर चाहे तो। या राम लला के नाम पर सत्ता पाने वाले वाले पर राम को ही पीछे धकिया कर राजनीति करने वाले नेताओ के मरने पे भीड़ होनी चाहिए? तो ये बाल ठाकरे की शोकयात्रा में उमड़ी भीड़ पर जलने वाले, कुढने वाले, दूर रहने वाले जलते रहे, कुढ़ते रहे, सर नोचते रहे है।
बाल ठाकरे इन धर्म निरपेक्ष नेताओ से अच्छा नेता था। कम से कम उसका असली चेहरा सामने था। उसने नकाब ओढ़कर राजनीति नहीं की। पीठ पीछे घात लगाकर हमला नहीं किया। जो भी किया खुल कर सामने किया। यहाँ का खाकर कठमुल्लों की तरह विदेशी ताकतों की जय नहीं करता था। धर्म निरपेक्ष बनकर बिरयानी तो नहीं काटता था उन आतंकवादियों के साथ जो निरीह लोगो को हलाक करते थें। इस का मतलब ये नहीं कि मै बाल ठाकरे की नीति या राजनीति का समर्थक हूँ। कतई नहीं। लेकिन एक ठाकरे को कोसना मै जायज़ नहीं मानता क्योकि इस हमाम में कौन नंगा नहीं? तो सिर्फ ठाकरे से घृणा क्यों? सिर्फ ठाकरे से दूरी क्यों?
रही भीड़ की बात। तो मेरी नज़रो में भीड़ का आना ख़ास महत्त्व नहीं। कल शाहरुख खान इलाहाबाद में रंडी टाइप का ठुमका लगा जाए तो उजड्ड नौजवानों की बेकाबू भीड़ लगेगी चीखने चिल्लाने? तो क्या शाहरूख खान को मै इस भीड़ प्रदर्शन के बल पर पर बहुत बड़ा अभिनेता मान लूं? या कल को कोई ईमानदार आदमी मर जाए और सौ पचास तो छोड़िये दस आदमी भी न शामिल हो तो क्या मै उस आदमी को कमीना मान लूं और इस शोकयात्रा को भी फ्लाप या हिट शो मानने की कवायद में जुट जाऊं ?
Pics Credit:
Is Islam The Cause Of Fragmentation Of Peaceful Societies Across The Globe?
Very few can dare to ignore the fact that Islamic radicals have turned the world into hell. Even small children can feel that outside world is no longer safe -the bombs have been planted everywhere. Now Muslims must face the truth. It’s time for them to get real.
I know very well that Islam does contain some better standards of living. However, some inherent contradictions in the Islamic precepts have given rise to misguided followers right from the arrival of Islam on earth. It has gone to the heads of Islamic radicals that ”Only Allah is Supreme God” and all those who don’t fall within the line of Islamic ideology need to be wiped out. That in their eyes is essential for establishment of Shariat governed world. There is nothing wrong in expanding the cause of religion but when one starts assuming that one’s religion is superior than others, it leads to rise of distorted forces. Today, these negative forces are ruling the Islamic world and playing havoc with the lives of non-followers. Sadly, they are more powerful than positive forces in Islam.
Today, not only the metros but even small cities of India are in the grip of Islamic radicals. Ayodhya, Varanasi, Jaipur, Ahmadabad , Surat, Coimbatore -the list is endless. How can a conscious observer ignore these threatening developments? I am not secular enough to turn a blind eye to the dangerous mindsets of the Jihadis. Prophet Muhammad may have delivered sound teachings but most of his followers have come out with sinister interpretations of His teachings. Probably, that’s why bloodshed has been the key element governing its affairs right from its arrival. And the modern world seems to be no exception! It’s time for Muslims to see things in perspective.There is no point in sticking to illusions of the medieval times. It’s time to borrow better things from the past to provide a better world to future generations. Bombs and swords should not be used to promote the cause of religion or, for that matter, Islamic precepts.
Let’s try to understand, why the growth of Muslim societies amid other societies lead to bitter unrest and conflict.Why the Muslim societies are in direct conflict with other societies comprising of non-Islamic people? Recently, I read a brilliant article dealing with nuisance created by the Muslim societies as they expand and grow with time.
The excerpts provided below have been borrowed from “Dr. Peter Hammond’s book: Slavery, Terrorism and Islam: The Historical Roots and Contemporary Threat”.
**************************************
What Islam Isn’t
Islam is not a religion nor is it a cult. It is a complete system.
Islam has religious, legal, political, economic and military components. The religious component is a beard for all the other components.
Islamization occurs when there are sufficient Muslims in a country to agitate for their so-called ’religious rights.’
When politically correct and culturally diverse societies agree to ’the reasonable’ Muslim demands for their ’religious rights,’ they also get the other components under the table. Here’s how it works (percentages source CIA: The World Fact Book (2007)).
As long as the Muslim population remains around 1% of any given country they will be regarded as a peace-loving minority and not as a threat to anyone. In fact, they may be featured in articles and films, stereotyped for their colorful uniqueness:
United States — Muslim 1.0%
Australia — Muslim 1.5%
Canada — Muslim 1.9%
China — Muslim 1%-2%
Italy — Muslim 1.5%
Norway — Muslim 1.8%
At 2% and 3% they begin to proselytize from other ethnic minorities and disaffected groups with major recruiting from the jails and among street gangs:
Denmark — Muslim 2%
Germany — Muslim 3.7%
United Kingdom — Muslim 2.7%
Spain — Muslim 4%
Thailand — Muslim 4.6%
From 5% on they exercise an inordinate influence in proportion to their percentage of the population.
They will push for the introduction of halal (clean by Islamic standards) food, thereby securing food preparation jobs for Muslims. They will increase pressure on supermarket chains to feature it on their shelves- along with threats for failure to comply (United States).
France — Muslim 8%
Philippines — Muslim 5%
Sweden — Muslim 5%
Switzerland — Muslim 4.3%
The Netherlands — Muslim 5.5%
Trinidad &Tobago — Muslim 5.8%
At this point, they will work to get the ruling government to allow them to rule themselves under Sharia, the Islamic Law. The ultimate goal of Islam is not to convert the world but to establish Sharia law over the entire world.
When Muslims reach 10% of the population, they will increase lawlessness as a means of complaint about their conditions ( Paris –car-burnings). Any non-Muslim action that offends Islam will result in uprisings and threats ( Amsterdam – Mohammed cartoons).
Guyana — Muslim 10%
India — Muslim 13.4%
Israel — Muslim 16%
Kenya — Muslim 10%
Russia — Muslim 10-15%
After reaching 20% expect hair-trigger rioting, jihad militia formations, sporadic killings and church and synagogue burning:
Ethiopia — Muslim 32.8%
At 40% you will find widespread massacres, chronic terror attacks and ongoing militia warfare:
Bosnia — Muslim 40%
Chad — Muslim 53.1%
Lebanon — Muslim 59.7%
From 60% you may expect unfettered persecution of non-believers and other religions, sporadic ethnic cleansing (genocide), use of Sharia Law as a weapon and Jizya, the tax placed on infidels:
Albania — Muslim 70%
Malaysia — Muslim 60.4%
Qatar — Muslim 77.5%
Sudan — Muslim 70%
After 80% expect State run ethnic cleansing and genocide:
Bangladesh — Muslim 83%
Egypt — Muslim 90%
Gaza — Muslim 98.7%
Indonesia — Muslim 86.1%
Iran — Muslim 98%
Iraq — Muslim 97%
Jordan — Muslim 92%
Morocco — Muslim 98.7%
Pakistan — Muslim 97%
Palestine — Muslim 99%
Syria — Muslim 90%
Tajikistan — Muslim 90%
Turkey — Muslim 99.8%
United Arab Emirates — Muslim 96%
100% will usher in the peace of ’Dar-es-Salaam’ — the Islamic House of Peace — there’s supposed to be peace because everybody is a Muslim:
Afghanistan — Muslim 100%
Saudi Arabia — Muslim 100%
Somalia — Muslim 100%
Yemen — Muslim 99.9%
Of course, that’s not the case. To satisfy their blood lust, Muslims then start killing each other for a variety of reasons.
“Before I was nine I had learned the basic canon of Arab life. It was me against my brother; me and my brother against our father; my family against my cousins and the clan; the clan against the tribe; and the tribe against the world and all of us against the infidel.” – Leon Uris, “The Haj”.
It is good to remember that in many, many countries, such as France, the Muslim populations are centered around ghettos based on their ethnicity. Muslims do not integrate into the community at large. Therefore, they exercise more power than their national average would indicate.
Source: The Deception Of Islam
******************************
Reference:
The Deception Of Islam
Pic Credit:
Hindus Vs Muslims: Revealing Dirty Politics In India
I have never been sympathetic to causes supported by Narendra Modi. I have never been great admirer of this man, who has now become a key figure in national political landscape of this nation. That’s because extremism of any form or aggressive ideologies never appeal to my instincts. However, it’s highly interesting to analyze the drama of protest and opposition played in his name. His opposition by secular parties of this nation reveals what really constitutes the art of dirty politics. It lets you know how someone’s past is distorted to serve one’s vested interests, how some parties have crossed all limits to paint someone in wrong colours! This man responsible for phenomenal progress in Gujarat is best remembered for riots of Gujarat. That’s so evident the way his adversaries start accusing him of riots whenever something significant flows from his side. Anyway, it’s really unbelievable that a state can achieve such a progress rate when it’s having snake-mongoose type relationship with the Centre. This development story cannot be taken lightly.
I give high rating to this man, treat him worthy of respect, on grounds that his vision is progressive and development oriented. He has the uncanny ability to call a spade a spade in times when speaking in equivocal manner has become order of the day. Mind you ability to speak in clear terms cannot be gained by people in league with cheaper orientations. One has to be man of principles to sound honest. One cannot engage in deeper reflection unless one has got one’s imagination in right place.
Take for instance controversial equations governing relationship of Hindus with Muslims. Take into consideration the policies unleashed by Congress regimes since India attained freedom. It played the most dirty games all in the name of restoring secular values. As a result of such divisive policies, the nation saw many terrible riots. Have a look at this video. It’s quite revealing! It reveals who is the real culprit and who are the ones really responsible for distorting the face of this nation all in the name of serving the minorities. So what should be the line of action-the vision- to ensure progress in this nation? Should it be that some incompetent people be placed in high positions just because they happen to represent a particular religion?
watch?v=-ruZLBeelhs&feature=player_embedded
***************
Something out of context to display how right people are being treated in this nation. In this nation lesser names involved in vain acts get recommended for prestigious awards, only because it serves the political interests of people in power. The people like Mathematician Anand Kumar, the owner of Super 30 institution, always remain marginalized. That’s because they never become part of dirty game played in the name of awards. However, sun cannot be overpowered by black clouds. Its existence is synonymous with shining brightly. Hats off to spirit of Anand Kumar, which enabled the underprivileged souls to be on the road to progress.
References:
Pics Credit:
नेता नहीं जानते: गरीब और गरीब बनते है जब अय्याशी और बदतमीज़ी बने सरकारी
मुझे ये समझने में खासी दिक्कत होती है कि हमारे जो थोड़े सुलझे हुए नेता बचे है वो क्यों ओछी और बचकानी हरकतों पे उतर आते है? ये श्रेय और प्रेय का भेद उन्हें क्यों नहीं समझ में आता जब वे गद्दी पे बैठते है? क्रिकेट के सबसे लुच्चे देशी संस्करण आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत को सरकारी जश्न समारोह में तब्दील करना कितना जरूरी था? क्या आईपीएल की हकीकत लोगो को मालूम नहीं? ललित मोदी और लेखक से राजनेता बने शशि थरूर ने अपना सब कुछ खोया इसी आईपीएल में मौजूद खतरनाक तत्त्वों के चलते जिसमे मुनाफे के गणित के खातिर हर घिनौनी हरकत हो सकती है. सही बात है आज पैसा सब कुछ है. यही खिलाडी जब राष्ट्रीय टीम में खेलते है तो हज़ार बहाने बनाते है ख़राब परफार्मेंस के लिए मगर जब कार्पोरेट जगत के मठाधीशो के लिए बोली में बिक कर इनके टीमो के लिए खेलते है तो “कोरबो लोड़बो जीतबो रे” के आलावा कुछ नहीं सूझता क्योकि कुछ तो मालिको का क्रूर दबाव रहता है और फिर पैसो का नशा तो है ही.
इसके पहले मै इस सरकारी पैसे के दुरुपयोग के बारे में कुछ कहू ये जान लेना बेहतर रहेगा कि कैसे कैसे हादसे, किन तत्त्वों से इस संस्करण का देशी संस्करण तैयार हुआ है. अभी अभी प्राप्त एक खबर के अनुसार कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए किसी वक़्त खेले पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर गुल के भाई के खतरनाक आतंकवादियों के संपर्क में रहने के सबूत मिले है. ये सब को पता है कि जब पूरा देश पाकिस्तानी क्रिकेटरों को आईपीएल में ना शामिल करने का पक्षधर था खंडित व्यक्तित्व के मालिक शाहरुख़ खान ने सबसे ज्यादा पाकिस्तानी रूख का पक्ष लिया था. इतना ही नहीं इनके लिए बाढ़ पीडितो के पक्ष में पाकिस्तानी चैनल के द्वारा प्रायोजित एक कार्यक्रम भी करके चले आये जबकि पूरा देश २६/११ को हुए हमलो पर अपना शोक प्रकट कर रहा था. इतना अत्यधिक प्रेम उमड़ा पाकिस्तान के लिए कि देश में व्याप्त शोक की लहर की उपेक्षा करना इन्होने जरूरी समझा. इस समारोह से सरकारी खजाने को हुए नुकसान की भरपाई कैसे होगी ये तो राम जाने पर खबर ये आई है कि शाहरुख़ करीब तीस करोड़ रुपये एक फुटबाल क्लब में लगाने वाले है. तो ये है स्पोर्ट्स का धंधे में तेज़ी से रूपांतरण और साथ में विकृत होती हमारी मानसिकता.
एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के बाद आईपीएल के पांच खिलाड़ियों टी.पी सुधीन्द्र (डेक्कन चार्जर्स), मोहनिश मिश्रा (पुणे वॉरियर्स), अमित यादव (किंग्स इलेवन पंजाब), शलभ श्रीवास्तव (किंग्स इलेवन पंजाब) और प्रथमश्रेणी क्रिकेटर अभिनव बाली को स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त पाए जाने के सबूत मिलने के बाद इन पांचो खिलाड़ियों को निलम्बित कर दिया गया है. इस मामले में अब उच्च स्तर की जांच चल रही है। अब आते है कोलकाता में हुए जश्न पर. इस भव्य जश्न में लगभग ४५ लाख रुपये के करीब खर्च हुए जिसमे करीब २५ सोने की चैन, मेडल्स इत्यादि बटे. बहुत संभव था इससें ज्यादा भी खर्च हो सकता था अगर ममता दीदी ने पश्चिम बंगाल की गरीबी का रोना ना रोया होता कि हम तो बहुत गरीब प्रदेश है सिर्फ आशीर्वाद के आलावा हम क्या दे सकते है! ये समारोह कार्य दिवस के दिन हुआ महीने के अंत में जब सभी कार्यालयों में जरूरी काम काज निबटाएं जाते है लेकिन इडेन गार्डेन पहुचने की अफरा तफरी में एक तरह का अघोषित अवकाश सा हो गया और इस तरह गरीब प्रदेश थोडा और गरीब हो चला करोडो के नुकसान के साथ. वैसे भी बंद प्रिय ये प्रदेश दो लाख करोड़ के लगभग के कर्ज अदायगी के भंवर में फंसा हुआ है. वैसे कितनी जागरूक जनता है बंगाल कि एक फालतू टूर्नामेंट के जश्न समारोह में भारी संख्या में उमड़ पड़ी. ममता बनर्जी जिनके पास एक अच्छी सोच है का बयान तो और हास्यास्पद है कि केकेआर की जीत दुनिया की जीत के बराबर है.
ममता दीदी ने ये समझने की कोशिश जरा भी नहीं कि ऐसी दोयम दर्जे की जीत कोई मायने नहीं रखती. क्या महत्व है इस तरह के आयोजन का? इसको बंगाल के लोगो की जीत के रूप में किस तरह देखा जा रहा है जबकि कैप्टन से लेकर जैक कालिस या अन्य खिलाडी जैसे मनोज तिवारी वगैरह का बंगाल से कुछ लेना देना नहीं है. ये बहुत तकलीफदेह है कि बंगाल की विजय हजारे ट्राफी में जीत जो कि वाकई बंगाल की जीत कही जा सकती थी को बिल्कुल भी सम्मान के लायक नहीं समझा गया. इसी से समझ में आ जाता है कि ये देश विकास के नाम पे किस दिशा में चला जा रहा है. इस तरह के टूर्नामेंट जो क्रिकेट के गौरवमयी इतिहास में एक भद्दा दाग है जिसमे अय्याशी, बदतमीज़ी (शाहरुख़ खान का वानखेड़े मैदान में तमाशा याद करे) आदि तत्वों का समावेश है को हम किस तरह से सरकारी आयोजन का हिस्सा बना सकते है जिसमे गरीब जनता का पैसा पानी की तरह बहाया गया?
क्रिकेट से मुझे आपत्ति नहीं. ये भी एक खेल है मगर जब खेल एक खेल ना होकर महज तमाशा बन जाए तो हर खेल प्रेमी को तकलीफ होगी. ये समझने की कोशिश करे कि अगर एक गरीब आदमी को पैसो की जरुरत पड़े तो सरकारी मशीनरी तमाम तरह के पेंच लगा देंगी और यदि दे भी दिया भूल से तो इस तरह वसूलेंगी कि ना दे पाने की स्थिति में कर्जदार बेचारा आत्महत्या कर ले. इधर देखिये बॉलीवुड के सितारे जिनमे से ज्यादातर टैक्स चोर है और माफिया से सम्बन्ध रखने वाले है उन पर पैसा बहाने के लिए सरकार के पास कितना धन है गरीबी का रोना रोने के बावजूद.
हम वाकई महान देश में रहते है. मुझे अपने मित्र रवि हूडा जी की बात बहुत सटीक जान पड़ती है:” आईपीएल बस कुछ कंपनियों के उत्पाद बेचने के लिए नंग्नता और व्याभिचार का प्रदर्शन मात्र है. आज हर सुख सुविधा का साधन होने के बावजूद भी हम मानसिक रूप से अपंग हैं. वह ही देखते हैं और करते हैं जो लालची व्यवसायी चाहते हैं. किसी गरीब कन्या के विवाह के लिए या किसी अनाथ बालक के भरण पोषण के लिए हमारी जेब से १०० रूपये नहीं निकलते परन्तु आईपीएल या फार्मूला वन की प्रथम पंक्ति में बैठने के लिए हज़ारों रूपये व्यर्थ व्यय करते हैं ! अवश्य ही हमारी युवा पीढ़ी को भटकाने और भ्रमित करने का कोई गहरा षड्यंत्र है.”
References:
Kolkata Knight Riders’ IPL win celebration
Waste Of Money On Celebrations
Shahrukh Supports Pakistani Team After 26/11
Shahrukh Invests In Football Club
Pics Credit:
RECENT COMMENTS